Breaking News

Nokia 1.4 डुअल रियर कैमरे और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत करीब 7,200 रुपये

Nokia ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल ने अपने नए एफोर्डेबल फोन Nokia 1.4 को लॉन्च कर दिया है. इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Nokia 1.3 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है.

Nokia 1.4 के बेस 1GB + 16GB वेरिएंट की कीमत $99 (लगभग 7,200 रुपये) रखी गई है. इसे 1GB + 32GB और 3GB + 64GB वाले वेरिएंट में भी पेश किया गया है. लेकिन इनकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. ग्लोबल मार्केट में इसे उपलब्ध करा दिया गया है.

ग्राहक इस नए स्मार्टफोन Nokia 1.4 को चारकोल, डस्क और Fjord कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. फिलहाल भारत में इस नए स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है.

Nokia 1.4 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है और ये एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर भी अपग्रेड होगा. इसमें 6.51-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 3GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम 215 प्रोसेसर मिलेगा. यही प्रोसेसर Nokia 1.3 में भी दिया गया था.

फोटोज और वीडियोज के लिए Nokia 1.4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है. सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा इसके फ्रंट में दिया गया है.

Nokia 1.4 की इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है. वहीं, कार्ड की मदद से इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 5W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

About Ankit Singh

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...