Breaking News

मनकामेश्वर उपवन घाट पर सिलाई कढ़ाई का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

लखनऊ। शीमार्ट इंडिया व स्तंभ सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान मे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मनकामेश्वर मन्दिर की श्री महंत देव्या गिरी की अध्यक्षता मे गुरुवार को मनकामेश्वर उपवन घाट पर सम्पन्न हुआ।

जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को रोजगार देने व उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने में कारगर साबित होगा। इसके माध्यम से महिलाएं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर तरह-तरह की चीजों का निर्माण कर उसे मार्केट में देकर स्वावलंबी बन सकती हैं।

हवन सामग्री व गोबर के दिए व अगरबत्ती का प्रशिक्षण*

प्रशिक्षण मे हवन सामग्री व गोबर के दीए व अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया। श्री महंत देव्या गिरि ने बताया कि इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की ओर से ब्यूटी पार्लर व सिलाई की ट्रेनिंग निशुल्क चलाई जा रही है। जिसमें लखनऊ शहर की प्रसिद्ध ब्यूटीशियन के द्वारा फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है।

इसके अलावा जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की सीएनएन अंकिता की देखरेख में दिए जा रहे प्रशिक्षण के तहत हवन सामग्री, गोबर के दीए व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस मौके पर शीमार्ट इंडिया की संस्थापक रमा तिवारी, सहायता समूह की अध्यक्ष तृप्ता शर्मा, पूजा, अंबिका, गुड़िया, आशा, उपमा कोमल, कीर्ति साहू, किरण प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

          दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...