Breaking News

श्रीमद् शिव गोरक्षनाथ एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज की सप्त दिवसीय भागवत कथा हुई शुरू

बिधूना/औरैया। बिधूना क्षेत्र के ग्राम सामायन के शिव मंदिर पर श्री शिव गोरक्ष नाथ एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज की कथा का आयोजन शुरू हुआ इस के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कथा प्रवचन करते हुए भागवत आचार्य वीरेश नाथ शास्त्री करहल मैनपुरी में प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को कभी धैर्य नहीं खोना चाहिए देश में कोरोना नामक बड़ी महामारी आई लेकिन भारत वासियों ने इस त्रासदी का भी धैर्य से मुकाबला किया और आखिरकार कोरोना कोरोना को हारना पड़ा।

उन्होंने कहा कि शिव गोरक्षनाथ एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज की कथा सुनने से सभी पापों का नाश होता है वही सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती। भगवताचार्य श्री शास्त्री ने कहा कि लोगों को सदैव सदाचरण करना चाहिए आध्यात्मिकता और सदाचरण से अलग हटने के कारण ही समाज में समस्याएं बढ़ रही हैं।

इस मौके पर कथा के विश्राम पर आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक ने बताया है कि 14 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लोगों प्रसाद ग्रहण करेंगे।

रिपोर्ट: अनुपमा सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...