इटावा। वाकया कल का है जब बाइक से पढ़ने जा रहे विद्यार्थी का बाइक की नम्बर प्लेट सही न होने के कारण पुलिस ने पांच हजार का चालान काट दिया था।
विद्यार्थी दीपेंद्र ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए एवं गलती मानते हुए पांच हजार जमा करने में असमर्थता जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी।
दीपेंद्र ने एसएसपी आकाश तोमर से माफी मांग कर एवं भविष्य मे नियमो का पालन करने का वचन देते हुए मदद का ट्वीट किया था।एसएसपी आकाश तोमर ने मामले का संज्ञान लेते हुए विद्यार्थी की मोटरसाइकिल का चालान निरस्त करवाया तथा छात्र को अच्छे से पढ़ने एवं नियमो को मानने की सलाह देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।लोगों ने एसएसपी आकाश तोमर के कार्य से प्रसन्न होकर भूरी भूरी प्रशंसा की।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह