Breaking News

हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

औरैया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नरायण पांडे के पर्यक्षण में थाना फफूंँद पुलिस ने गत 13 फरवरी की शाम तीन अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सर्राफा व्यवसाई तेज सिंह पुत्र विशंभर दयाल निवासी ग्राम बरौआ थाना फफूंँद की गोली मारकर जेवरात लूटने वाले प्रमुख शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने व कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। घटना के अनावरण के लिए पुलिस कप्तान द्वारा स्वाट व सर्विलांस टीम के अलावा थाना फफूंँद पुलिस टीम गठित की गई। जिस के क्रम में 15 फरवरी को अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप राठौर व कल्लू उर्फ सुल्तान पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। घटना में सम्मिलित मुख्य आरोपी की तलाश गठित टीम द्वारा की जा रही थी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपित विजय सिंह टोल प्लाजा अजीतमल में मौजूद है , जो कहीं फरार होने की फिराक में है। उपरोक्त सूचना पर तत्काल स्वाट टीम थाना फफूंँद टीम ने अभियुक्त को आवश्यक घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से गत 13 फरवरी के संबंध में पूछताछ की गई , तो उसने बताया कि लूटे गये जेवरात व घटना में प्रयुक्त नाजायज सलाह जुआ गांँव जाने वाले मार्ग के पास खेत में खोदकर दबा दिए हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जेवरात व सलाह अभियुक्त विजय सिंह की निशानदेही पर बरामद किया गया।

इसके बाद अभियुक्त द्वारा मौका पाकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक फफूंँद रामचंद्र गौतम का सरकारी पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया गया, तथा पुलिस टीम पर फायर किया। जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया। जिसके फलस्वरूप गोली अभियुक्त की पैर में लग गई। वह पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारदार हथियार एवं जानलेवा हमला की धारा के अलावा आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विजय सिंह पुत्र मनीष सिंह निवासी पुरवा चंदेल कोतवाली अजीतमल की निशानदेही पर सफेद धातु के 525 ग्राम आभूषण 2 हार, 2 कुंडल, 1 मांग वेदी, 2 हेयर क्लिप पीली धातु के आभूषण के अलावा तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।

पकड़े गये अभियुक्त पर कोतवाली अजीतमल में चोरी, गैंगस्टर, लूट, जानलेवा हमला हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजय गुप्ता, कांस्टेबल विजय यादव, आकाश के अलावा सर्विलांस टीम के कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व कांस्टेबल मनीष कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...