Breaking News

छात्रसंघ चुनाव के तिथि घोषित करने की छात्रो ने की मांग

चन्दौली। जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव के तिथि घोषित करने की मांग को लेकर प्रचार्य को पत्रक दिया तथा छात्रों ने प्राचार्य से तिथि की घोषणा करने की मांग की।

इस दौरान विद्यालय सकलडीहा पीजी कालेज के वरिष्ठ नेता बाबु लाल यादव पुर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव पुर्व अध्यक्ष भरत यादव छात्र नेता सतेन्द्र सत्या छात्र नेता नितीश कुमार यादव हलचल सौरभ यादव कुलदीप यादव अभिषेक यादव चन्द्रदिप यादव आदि रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी पदाधिकारियों का हंगामा, महिला टोलकर्मी से की अभद्रता

अलीगढ़:  अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने 17 ...