Breaking News

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर क्रिकेट क्लब ने जीता पहला क्वार्टर फाइनल मैच

दिबियापुर/औरैया। कस्बा रामगढ़ में स्थित सुंदर सिंह इंटर कालेज के शिवजी स्टेडियम में चल रहे छःदिवसीय राज्य स्तरीय शहीद ए कारगिल क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर क्रिकेट क्लब ने जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामगढ़ के सुंदर सिंह इंटर कालेज में चल रहे राज्य स्तरीय शाहिद-ए कारगिल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले क्वार्टर फाइनल में दिबियापुर क्रिकेट क्लब दिबियापुर व कानपुर की टीम के बीच हुआ।जिसे कानपुर की टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की ।कानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी दिबियापुर की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 103 रन बनाकर जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया।वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से104 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से जीत कर अपने नाम कर लिया।वहीं मैन ऑफ द मैच निखिल को दिया गया जिन्होंने 29 गेंदो का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए।

वहीं दूसरा मैच गाजियाबाद और हरचंदपुर के बीच खेला गया जिसे गाजियाबाद ने हरचंदपुर को करारी शिकस्त देते हुए 90 रनों से जीत लिया।जिसमें मैन ऑफ द मैच गाजियाबाद के कप्तान शिवराज सिंह रहे ।जिन्होंने 90 रनों की नाबाद पारी खेली । एम्पायर की भूमिका मोहित शुक्ला, रवि कुमार, अमित राजपूत, स्कोरर की भूमिका ओम कार राजपूत, वैभव कमेन्टर की भूमिका विशाल पालीवाल व जहीर ने की वही नरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, शिक्षक गौरव यादवशिक्षक, अशोक चन्देल, गुलाब सिंह, तेज सिंह बाथम, रणजीत भारतीय, सहित सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

‘जरा भी गलती की तो ये राममंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे’, रामगोपाल के बयान पर भड़के अमित शाह

लखीमपुर :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित ...