Breaking News

समाधान दिवस में आये 150 शिकायतीपत्र, 27 का हुआ मौके पर निस्तारण

बिधूना/औरैया। बिधूना तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में 150 फरियादियों ने शिकायती पत्र दिए जिसमें से 27 शिकायती पत्रों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौकेपर निस्तारण किया गया वहीं शेष शिकायती पत्रों का त्वरित निस्तारण करने का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

इस तहसील समाधान दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा ने तहसील दिवस मेंअधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का संबंधित अधिकारी त्वरित निष्पक्ष ढंग से निराकरण करना सुनिश्चित करें,

इसमें शिथिलता पाए जाने पर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस तहसील समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी राशिद अली तहसीलदार गौतम सिंह सीओ मुकेश प्रताप सिंह कोतवाल राजकुमार सिंह राठौर उपखंड अधिकारी विद्युत मुकेश कटियार खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

योगी की उन्नाव जनसभा, बोले- देशवासियों में साफ दिख रही तीसरी बार मोदी सरकार को लाने की उत्सुकता

• मुख्यमंत्री ने की अपील, खुद वोट करें और अपने साथ दो परिवारों को भी ...