Breaking News

1 रुपये का नोट दिला सकता है 45 हजार रुपये, जानिए कैसे और कब?

देश में एक रुपए, बीस रुपए के पुराने नोट और सिक्के बेशक चलने बंद हो गए हैं लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये नोट हजारों-लाखों में बिक रहे हैं. जानिए ऐसे नोटों में क्या खासियत है, जिन्हें लोग इतनी मोटी रकम देकर खरीद रहे हैं.

100 रुपए का एक पुराना नोट जिस पर गवर्नर बी. रामाराव के साइन हैं वो coinbazzar.com पर 16000 रुपए में बिक रहा है. ये बी. रामाराव को जारी किया.

1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ, एक रुपए के नोटों का बंडल 45 हजार रुपए में बिक रहा है. इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है.

500 रुपए के पुराने नोट का पैकेट जिस पर गवर्नर एस. वेंकटरमन के साइन हैं, वो 1.55 लाख रुपए में ऑनलाइन बिक रहा है. इन नोटो का सीरियल नंबर 1616 से शुरू है.

ऐसा ही एक रुपए का एक नोट जिसका सीरियल नंबर 701420 है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 10,500 रुपए में बिक रहा है.

लाल रंग में छपा 10 रुपए का नोट 20 हजार रुपए में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक रहा है. इसका सीरियल नंबर 155863 है.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...