बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने टॉप किया है। नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की।
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के चलते परिणाम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि वेबकास्टिंग के जरिए कार्यक्रम दिखाया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद थे।
Bihar Board 10th Result 2021 – Direct Link
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने टॉप किया है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 101 छात्र शामिल हैं। जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे। सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल है।
पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में गिरावट आई है। इस वर्ष 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष (2020) कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार करीब ढाई फीसदी कम छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन शुरू होने के 23 दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया।