गुजरात की सभी राशन की दुकानें पूरी तरह डिजिटलाइज होने जा रही है। इसके साथ ही रेलवे, फ्लाइट के टिकट बुक हो सकेंगे और एलआईसी की किस्त भी जमा हो सकेगी। यूनियन फूड मिनिस्टर राम विलास पासवान ने यह जानकारी दी। यह सुविधा 31 मार्च से राज्य के सभी राशन वितरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी।
इस योजना के तहत कैशलेस सिस्टम से आधार कार्ड्स को लिंक कर दिया जाएगा। अब राशन केंद्रों से सामान लाने के लिए केवल आधारा कार्ड साथ ले जाना होगा।
पीडीएस की तकरीबन 30 दुकानों पर गुजरात सरकार की तरफ से ई-सर्विस सिस्टम उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। इस सर्विस के तरह अब राशन केंद्रों पर मोबाइल रिचार्ज, रेल टिकट, बस और एयर टिकट बुकिंग की सुविधा होगी।
Tags digitilation gujrat
Check Also
अगले सीजेआई पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है भाजपा- शाहनवाज़ आलम
वक़्फ़ मुद्दे पर सरकार के जवाब में तर्क कम धमकी ज़्यादा है लखनऊ। वक़्फ़ मुद्दे ...