Breaking News

IPL 2021: ECB ने बताया- कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने केवल एक मैच खेला और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गई, क्योंकि उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। चोट लगने के बाद उनका Xray किया गया तो उनकी चोट को गंभीर पाया गया और फ्रैक्चर भी पाया गया। इस कारण वे IPL के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए। अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बारे में जानकारी दे दी है कि वे लंबे समय के लिए क्रिकेट जगत से दूर रहेंगे।

दरअसल, गुरुवार को बेन स्टोक्स वापस एक्स-रे और सीटी स्कैन के लिए गए, जहां फिर से उनकी बाईं तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) में फ्रैक्चर पाया गया और इस प्रकार वे 12 हफ़्तों तक क्रिकेट के एक्शन से बाहर रहेंगे। स्टोक्स, जो वर्तमान में IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत आए थे, वे कल यानी शनिवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। सोमवार को लीड्स में उनकी सर्जरी होगी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक़्त राजस्थान रॉयल्स के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को चोट लग गई थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के बैट्समैन क्रिस गेल का डीप कैच पकड़ा था। उंगली में गंभीर चोट आने के बाद भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा था। कैच पकड़ने के ठीक बाद वे ग्राउंड से बाहर चले गए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड की टीम के लिए ये भी बड़ा झटका है, क्योंकि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...