Breaking News

कर्मचारी नेता सुशील शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर कर्मचारियों को दिया संदेश

रायबरेली। कोरोना संक्रमण के दौरान भी भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न प्रकार की सेवाएं जनता को देने के लिए तत्पर है, ऐसे में उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखकर कोरोना से बचना भी है।

इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी नेता सुशील शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर सभी कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करके और उचित दूरी बनाकर ही हमें अपनी सेवाएं देनी हैं। हम सुरक्षित एवं स्वस्थ रहेंगे तभी सरकार की सेवाएं हम आमजन को पहुंचा सकेंगे।

श्री शुक्ल ने संगठन के साथ-साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन में भी तत्परता दिखाई एवं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया। वर्तमान में सुशील शुक्ला मुंशीगंज डाकघर के डाकपाल है, वे अपने स्तर से दवा एवं जरूरतमंदों को धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहते हैं। कर्मचारी नेता सुशील शुक्ला ने सभी कर्मचारियों से यह भी अपील की कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करते हुए अर्ह कर्मचारी वैक्सीन भी लगवाने के लिए पंजीकरण करवाएं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...