औरैया। जिले में सड़कों के हो रहे निर्माण कार्यों का मंगलवार को जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अभियंताओं को गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आज 78 लाख की लागत से मालेपुर से भरतपुर तक (15 सौ मीटर इंटरलाकिंग), 43 लाख से अधिक लागत से अछल्दा ब्लाक में टीकमपुर प्राथमिक विद्यालय से माखनपुर तक (1305 मीटर लेपन कार्य) एवं 42 लाख से अधिक लागत से मुख्य सड़क से महामाई मंदिर तक (11 सौ मीटर लेपन कार्य) बन रही सड़कों के निर्माण कार्य को मौके पर देखा, जहां पर सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा था।
जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण के लिए ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए जायें कि उन्हें समय के अंदर कार्य पूरा करें एवं उनकी रोजाना मॉनिटरिंग की जाये साथ ही सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाये।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर