Breaking News

सीएमएस छात्र को ‘व्हाइटहैट सर्टिफाइड गेम डेवलपर’ का खिताब

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-5 के प्रतिभाशाली छात्र युवराज सिंह को कम्प्यूटर क्षेत्र की शैक्षणिक संस्था ‘व्हाइटहैट जूनियर’ द्वारा व्हाइटहैट सर्टिफाइड गेम डेवलपर के खिताब से नवाजा गया है। युवराज ने यह उपलब्धि कम्प्यूटर विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान व रचनात्मक प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इसके अलावा, युवराज ने ‘हेल्थ एप’ बनाकर अपने कम्प्यूटर ज्ञान व प्रतिभा का परचम लहराया है, या है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन पानी पीने की मात्रा, बी.एम.आई. (बाॅडी मास इन्डेक्स), पल्स रेट आदि उपयोगी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।

युवराज का यह ‘हेल्थ एप’ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और वीडियो भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘व्हाइटहैट’ बच्चों के लिए ऑनलाइन कोडिंग का एक ग्लोबल प्लेटफार्म है, जहाँ 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को प्रकृति प्रदत्त रचनात्मक प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान किया जाता है। इस ग्लोबल प्लेटफार्म पर युवराज ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराकर साबित कर दिया है कि निकट भविष्य में वह देश का नाम रोशन करने को तत्पर है।

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...