Breaking News

सीएमएस के ओपेन डे समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा ओपेन डे समारोह-हैप्पी होराइजन्स का भव्य आयोजन विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता व अभिभावक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वनिर्मित कलात्मक वस्तुओं, गायन एवं वादन, नृत्य-संगीत, कम्प्यूटर ज्ञान, योेगा आदि विभिन्न विषयों में छात्रों का हुनर देखकर अभिभावक गद्गद हो गये।

सीएमएस छात्रों ने मनवाया अपनी अभिनय क्षमता का लोहा

ओपेन डे समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा छात्रों ने अपने विचारों को बड़ी ही खूबसूरती से उकेरा एवं और अपनी भावनाओं को इतने कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ।

सीएमएस के ओपेन डे समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

समारोह में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न शिक्षात्मक गतिविधियों जैसे योगा, इम्पावर्ड लर्निंग स्पेस, ट्रेडीशनल डान्स, हार्मोनिक ओपेन क्वायर, डिजिटल रीम फन, लाइब्रेरी बुक्स बोनान्जा, क्राफ्टी-आर्टिस्ट्री शोकेस एवं पीसफुल पॉटरी प्ले आदि में अपनी रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया तथापि अभिभावकों ने भी छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया।

उत्तराखंड के जंगलों में आग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तत्काल सुनवाई की मांग की गई

सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या संविदा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के दिन प्रतिदिन के जीवन में नया उत्साह व उल्लास जगाते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में किया रोड शो

• अपने खास अंदाज से जायस निवासियों पर किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अनोखी ...