Breaking News

औरैया में कोरोना रिकवरी दर 96.98 प्रतिशत

औरैया। जिले में कोरोना रिकवरी दर 96.98 प्रतिशत जबकि मृत्यु 1.72 प्रतिशत है। जिले में 24 घंटे में जहां मात्र चार नये मरीज मिले वहीं 13 ने कोरोना जंग जीती है जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने एवं गांवों में निगरानी समितियों की सक्रियता एवं सेनेटाइजेशन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ गई है। जिले में अब तक 10156 मरीज मिल चुके हैं जिनमें 9850 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 175 की मौत हो चुकी है जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 131 बची है।

बताया कि जिले में 24 घंटे में 1705 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 373398 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जबकि एक नया हॉटस्पॉट एरिया चयनित किया गया जिसे मिलाकर अब तक कुल 1387 हॉटस्पॉट बनाये जा चुके हैं, जिनमें 15 एरिया विलोपित भी हुए हैं जिन्हें मिलाकर 1299 एरिया विलोपित किए जा चुके हैं, वर्तमान में 88 हॉटस्पॉट एरिया एक्टिव हैं।

वहीं निगरानी समितियों द्वारा 24 घंटे में जिले के 438 गांवों का भ्रमण किया गया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताने व वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ 1187 मेडीकल किट वितरित की गई हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...