Breaking News

मलिहाबाद की गोपेश्वर गौशाला में गौ माताओं को अर्पण किया गया 56 भोग

लखनऊ। गायत्री मिष्ठान भंडार सदर व लोक परमार्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मलिहाबाद की गोपेश्वर गौशाला में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर गऊ माताओं को 56 भोग अर्पण किया गया। इस अवसर पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने का अनुरोध भी किया गया।

इस संबंध में गायत्री मिष्ठान भंडार के अशोक वैश्य ने बताया कि मलिहाबाद की गोपेश्वर गौशाला के संयोजक अभिषेक गुप्ता व तारा चंद अग्रवाल के सरंक्षण में आयोजित कार्यक्रम में गौ माताओं को 8 प्रकार के अनाज 5 प्रकार की मिठाई 7 प्रकार के फल 10 प्रकार की सब्जी 6 प्रकार की नमकीन 5 प्रकार के मेवे गुड हरा चारा सहित कुल 56 प्रकार के भोग अर्पण किए गए।

इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता व उनकी माता जी अंकुर अग्रवाल अविनीश अग्रवाल तारा चंद अग्रवाल लालू भाई अखिल ग्रोवर विनोद अग्रवाल राजेश अग्रवाल आदि को गौ सेवा व भोजन सेवा में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

डीजी एनसीसी का दो दिवसीय लखनऊ दौरा: लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने सूर्या ऑडिटोरियम में एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित

लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक (DG, NCC) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, (Lt Gen Gurbirpal ...