Breaking News

लॉकडाउन हटने के बाद प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़

बछरावां/रायबरेली। कोरोना महामारी के चलते जहां मंदिरों में सन्नाटा नजर आ रहा था। यदा-कदा श्रद्धालु मंदिरों के बाहर से ही अपने आराध्य को प्रणाम कर वापस चले जाते थे और मन में एक कसक रह जाती थी। कि वह अपने आराध्य देव का दर्शन नहीं कर पाए इसका उदाहरण सोमवार को क्षेत्र के प्रतिष्ठित द्वापर कालीन शिव मंदिर भवरेश्वर में उस समय दिखाई पड़ा।

जब श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लगता था। कि जैसे यह प्रदोश का सोमवार ना होकर महाशिवरात्रि का पर्व है, भारी भीड़ के बीच लोगों ने अपने आराध्य भोलेनाथ को गंगा जल अक्षत व बेलपत्र अर्पित किए और सुख समृद्धि की कामना की।इस मौके पर पुलिस कार भारी बंदोबस्त देखने को मिला।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...