Breaking News

PM Modi ने राष्ट्रपति भवन में गले लगाकर किया प्रधानमंत्री ट्रूडो का स्वागत

PM Modi ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में गले लगाकर स्वागत किया। जस्टिन ट्रूडो के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत के बाद जस्टिन ट्रूडो राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पूरा परिवार भी मौजूद रहा।

  • भारत और कनाडा के बीच कई एमओयू पर साइन हुए हैं।
  • जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।
  • पीएम मोदी आज कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

PM Modi ने कहा भारत और कनाडा के बीच संबंधों में बढ़ेगी मजबूती

पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत और कनाडा के बीच संबंधों में मजबूती और बढ़ेगी। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं। पीएम मोदी ने ट्रूडो के परिवार से अपनी पिछली मुलाकात की यादें भी साझा की हैं।

 

  • कनाडाई पीएम ट्रूडो 7 दिन के भारत दौरे पर हैं।
  • इस दौरान उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया और ऐतिहासिक स्थलों की भव्यता का आनंद उठाया।
  • ट्रूडो भारत में कई कारोबारियों से मिले और व्यापारिक बैठकों में भी शिरकत की है.

About Samar Saleel

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...