पटना। मामला पटना Police का है जहाँ पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार के निरीक्षण में यह सच सामने आया है। उन्होंने बताया की पटना पुलिस के 200 से अधिक पुलिसकर्मी एक साल से भी अधिक समय से बिना कोई सूचना के गायब हैं।
Police के जवानों के खिलाफ ठोस कदम
पटना Police के उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार ने कहा की फरार जवानों के खिलाफ ठोस कदम उठाये जायेंगे तथा एक साल से अधिक समय से बिना किसी सूचना के फरार जवानों का वेतन भी रोक दिया गया है।
बचाव करने वाले होने निलंबित
राजेश कुमार ने बताया की ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों का बचाव कर रहे पुलिस लाइंस के मुंशी राजू प्रसाद को निलंबित तथा साथ ही रिकॉर्ड सही न रखने के कारण सब-इंस्पेक्टर संजीव का वेतन रोका गया है।
पुलिस लाइन में चल रहे मनमानी की जानकारी अफसरों को नहीं देने पर डीएसपी मो. मसलेहउद्दीन और सार्जेंट मेजर उदय कुमार व सभी दोषी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
खबरों के मुताबिक किसी VIP कार्यक्रमों में पटना पुलिस में जवानों की कमी होने के कारण जवानों की नियुक्ति मांगी जाती थी। जबकि इसके विपरीत कागज पर जवानों की संख्या अधिक दिखती थी,
डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा
डीजीपी पीके ठाकुर ने भी गुरुवार को स्पस्ट कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनपर कारवाई की जाएगी ।