Breaking News

चिलचिलाती गर्मी के बीच आज देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देखें मौसम का हाल

मई महीना राहत भरा निकल जाने के बाद जून का पहला सप्ताह भी अच्छा निकल गया है।लेकिन अब पिछले दो दिनों से गर्मी हाय तौबा करवाने लगी है। हालांकि अभी भी लू के प्रकोप से बचे हुए हैं लेकिन धूप के बीच उमस परेशान कर रही है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर कोई आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश के इंतजार में है।

आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मानसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मानसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है. मुंबई आरएमसी की निदेशक शुभांगी भुते ने शहर में हुई इस बारिश को ‘संवहनीय वर्षा’ (कनेक्टिव प्रेसीपिटेशन) बताया है.

लेकिन निश्चित तौर पर यह दक्षिण-पश्चिम मानसून नहीं है.’ अधिकारी ने बताया कि मानसून पहुंचने के अभी कोई संकेत नहीं है. अधिकारी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 10 जून के बाद यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती है.

About News Room lko

Check Also

प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज, FIR में एकमात्र आरोपी के तौर पर नाम

अश्लील टेप मामले में जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) के खिलाफ दुष्कर्म का केस ...