Breaking News

लियोनेल मेसी को इस चीज़ में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने छोड़ा पीछे, बनाया नया रिकॉर्ड

भारत के फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़ चुके हैं। उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 2 गोल करके यह उपलब्धि हासिल की।

छेत्री अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में अपनी गोलों की गिनती नहीं कर रहे हैं। 36 वर्षीय छेत्री ने मैच के दूसरे हाफ में अपने दोनों गोल दागकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई।

भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत से भारतीय टीम की एशियाई क्वालीफायर के तीसरे दौर में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स में छह साल में यह टीम की पहली जीत है.

उन्होंने मेसी (72 गोल) को पीछे छोड़ दिया. खेल के अंतिम पलों में एक्स्ट्रा टाइम के दौरान दूसरा गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. इंटरनेशनल फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री (74 गोल) के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...