Breaking News

अफगानिस्तान में हुआ भयावह हादसा, हालो ट्रस्ट के 10 कर्मचारियों की मौके पर हुई मौत व 14 घायल

दशकों से देश में खदानों की सफाई कर रहे अफगानिस्तान में एक ब्रिटिश-अमेरिकी चैरिटी के कर्मचारियों पर सशस्त्र हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बंदूकधारियों ने देश में विस्फोटक सुरंगों को हटाने वाले संगठन हालो ट्रस्ट के 10 कर्मचारियों की हत्या कर दी और 14 अन्य कर्मी हमले में घायल हो गए। प्रवक्ता तारिक आरियान ने उत्तरी बगलान प्रांत के बगलान मरकजी जिले में संगठन के शिविर पर मंगलवार रात हुए हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। तालिबान ने हमले से किसी भी तरह के संबंध से फौरन इनकार किया।

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने कहा अमेरिकी नेताओं ने इस सप्ताह शहर में अपने अफगान समकक्षों से मुलाकात की और “इस बात पर सहमति व्यक्त की कि संक्रमण की इस अवधि के दौरान राजनीतिक एकता बनाए रखना आवश्यक था।”

संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि देश में संघर्षों के और शहरीकृत होने और सशस्त्र समूहों की संख्या बढ़ने से देश में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।

About News Room lko

Check Also

अमेरिका-कनाडा सीमा पार करते हुए ठंड से हुई थी गुजराती परिवार की मौत, भारतीय मूल का ‘डर्टी हैरी’ दोषी

अमेरिका में मानव तस्करी के आरोप में एक भारतीय मूल के व्यक्ति समेत दो लोगों ...