उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान जारी करते हुए तमाम अटकलों को विराम दे दिया और साफ कर दिया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में ही लड़ेगी.
फिर इस मर्तबा परिस्थितियां भी एकदम से बदली-बदली सी हैं। प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन में नेतृत्व परिवर्तन हो चुका है। साथ ही कोरोना संक्रमण की दूसरी के कारण प्रदेश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है।
ऐसे में सरकार और संगठन दोनों की परीक्षा विधानसभा चुनाव में होनी है। इस सबको देखते हुए भाजपा नेतृत्व फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रहा है।इस कड़ी में मुख्य फोकस कर्मचारी वर्ग पर रहेगा, क्योंकि आमधारणा रही है कि भाजपा शासनकाल में कर्मचारी वर्ग अक्सर नाराज रहता है।
राज्य में भाजपा के संगठन में शीर्ष स्तर पर बदलाव को लेकर अटकलें थीं और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीएम तीरथ सिंह रावत की हालिया दिल्ली यात्रा को काफी अहम माना जा रहा था.