Breaking News

नोवाक जोकोविच ने अपने युवा प्रशंसक को अपना रैकेट उपहार में दिया

अपना 19वां ग्रैंड सलेम खिताब जीतने के बाद विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपने एक युवा प्रशंसक को अपना रैकेट उपहार में भेंट कर दिया। युवा फैन को रैकेट मिलते ही उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उसने अपने ही अंदाज में रैकेट मिलाने की ख़ुशी का इजहार किया।

अपने युवा प्रशंसक को रैकेट देने के बाद उन्होंने कहा, मैं इस लड़के को नहीं जानता लेकिन वह पूरे मैच के दौरान जैसे मेरे कान में कुछ न कुछ कहता रहा। खासतौर पर जब मैं दो सेट से पीछे था। वह लगातार मेरा उत्साह बढ़ाता रहा। वह वास्तव में मुझे रणनीति देता रहा जैसे अपनी सर्विस कायम रखो, पहली बॉल को आसानी से खेलो और उसके बाद प्रहार करो और उसके (सितसिपास) बैकहैंड पर दबाव बनाओ।

जोकोविच ने कहा, दूसरे शब्दों में कहूँ तो वह मुझे कोचिंग दे रहा था। मुझे यह सब देखकर बहुत अच्छा लगा। मैच के बाद मैंने महसूस किया कि वह सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है जिसे मैं अपना रैकेट दे सकता हूं। जोकोविच से रैकेट मिलाने के बाद उस लड़के की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। उसके आसपास मौजूद लोगों ने लड़के को गले लगाकर बधाई दी।

About Samar Saleel

Check Also

ओलंपिक 2028 में पोमोना बनेगा क्रिकेट का मंच: जानिए यह शहर कहां है और कैसा रहता है वहां का मौसम

लॉस एंजिलिस में 2028 ओलंपिक की मेजबानी करेगा। ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी ...