पूर्व कैबिनेट सचिव टीअसआर Subrahmanyam का सोमवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। यह खबर ट्विटर के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक एसोसिएशन ने दी।
आईएएस एसोसिएशन ने Subrahmanyam के निधन पर जताई संवेदना
गहमागहमी में चल रहे इस खबर की पुष्टि तब हुयी जब भारतीय प्रशासनिक एसोसिएशन ने ट्वीट करके टीअसआर Subrahmanyam के निधन की पुष्टि की।
सुब्रह्मण्यम ने एक विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व किया था जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) को 2016 में एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सौंपी थी।
आईएएस एसोसिएशन ने आज ट्वीट कर बताया-
Extremely shocked to hear the sad news of the demise of T S R Subramanian. He was the tallest amongst all and is a big loss for the IAS fraternity and the nation. Deepest Condolences to all family members. We hope and pray that your ideas and thoughts will continue to guide us.
— IAS Association (@IASassociation) February 26, 2018
आज शाम 5.30 बजे लोदी रोड श्मशान में उनके अंतिम संस्कार की सूचना दी गयी है । मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है।