Breaking News

गोमती नगर महासमिति के राहत कार्य

लखनऊ। गोमतीनगर महासमिति के प्रयासों से यहां के कई खंडों में सैनेटाईजेशन का क्रम जारी है। आई आई टी रूड्की द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य गोमती नगर महासमिति के सहयोग से किया जा रहा है।

इस कार्य में नगर निगम के अधिकारी भी सहयोग दे रहे है। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारियों, आई टी रूड्की के वाइस प्रेसिडेंट अनुज वार्षणेय एवं गोमती नगर महा समिति के महासचिव राघवेंद्र शुक्ला द्वारा श्रमिक परिवारों को भोजन एवं दवा का वितरण भी किया गया।

यह कार्य प्रतिदिन करते हुए सम्पूर्ण लखनऊ को कवर करने की योजना आई आई टी रूड्की की सामाजिक संस्था द्वारा स्वयं के धन से किया जाना है।

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...