Breaking News

अब इस दिग्गज ने छोड़ा TMC का साथ

2011 में फुटबाॅल से रिटायर होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने अब ममता बनर्जी की पार्टी TMC को अलविदा कह दिया।

TMC के सभी जिम्मेदारियों से मुक्त

बाईचुंग भूटिया (भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान) ने ममता बनर्जी की पार्टी TMC का साथ छोड़ने के बाद मीडिया से बात की।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “मैंने पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। मेरा अब किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।”

2014 में भूटिया ने थामा था ममता का साथ

ज्ञात हो की बाईचुंग भूटिया 2011 में फुटबाॅल से रिटायर हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने ममता की पार्टी का साथ थामा।

भूटिया को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद भी सफलता नहीं मिली।
वहीं भूटिया ने 2016 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सिलिगुड़ी से अपनी किस्मत आजमाई , लेकिन उन्हे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

छोटी सी उम्र में रखा कदम

भूटिया का जन्म 15 दिसंबर 1976 को सिक्किम में हुआ था। छोटी सी उम्र से ही उन्होंने फुटबाॅल खेलना शुरू कर दिया था। भूटिया ने अपनी मेहनत के दम पर भारत को अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल में पहचान दिलाई। फुटबॉल लोग उन्हें विज किड, क्राइसिस मैन, वंडर किड और स्कॉरपियन के नाम से जानते थे।

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...