तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान (AAZP) में बुधवार को एक और शेर की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई।
इसके साथ ही उपनिदेशक ने अपने बयीन में कहा कि ‘राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन जून को इस शेर के नमूनों में कोविड 19 संक्रमण मिला था, जिसके बाद से शेर का इलाज चल रहा था.
इससे पहले तीन जून को भी चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. वहीं चिड़ियाघर के 14 में से सात शेर कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं.
चिंता की बात यह है कि इस चिड़ियाघर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पिछले 2 हफ्तों में यह दूसरी मौत है। इससे पहले एक शेरनी ने वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि इस चिड़ियाघर के 14 में से 7 शेर वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, और 2 ने दम भी तोड़ दिया है।