बिहार हमेशा से ही राजनीतिक अनिश्चिताओं से भरा प्रदेश रहा है,इसी के साथ एक बार फिर बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गयी है ।
NDA के सहयोगी व बिहार के पूर्व cm जीतनराम मांझी ने nda से नाता तोड़ लिया है।
खबरों की माने तो मांझी अब लालू के महागठबन्धन में शामिल होंगे।
NDA से अलग होने की घोषणा
सूत्रों के मुताबिक मांझी nda से अलग होने से पहले लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से मिलने गए थे। इसी के बाद वे तेजस्वी यादव से भी मिले।
मुलाकात के ठीक बाद मांझी ने nda से अलग होने की घोषणा कर दी।
मेरे अभिभावक सामान हैं मांझी
मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि मांझी मेरे अभिभावक जैसे हैं। अब उनके साथ महागठबंधन में मजबूती आएगी।
नहीं मिली सीट तो छोड़ दिया साथ
इससे पहले जीतनराम मांझी ने एनडीए से राज्यसभा की एक सीट की मांग रखी थी और ये कहा भी था की सीट न मिलने पर वो NDA का इस बार चुनाव प्रचार में साथ नहीं देंगे।
वहीं ndaका साथ छोड़ने के बाद राजद के एक विधायक ने कहा कि देश में दलितों की स्थिति अच्छी नहीं है। जिससे उन्हें काफी समय से एनडीए में घुटन महसूस हो रही थी। उन्होंने बताया कि जीतनराम मांझी के आलावा भी कई नेता हमारे संपर्क में हैं।