Breaking News

उत्तर प्रदेश: इन जिलों में कोरोना से हालात हो रहे बेकाबू, अब तक 466 कोरोना संक्रमितों ने गवाई जान

गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से केवल एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि नौ मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.

नोएडा में कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो उनमें भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को आई रिपोर्ट में 68 नए मामले दर्ज किए गए थे और आज  आई रिपोर्ट में 79 मामले सामने आए हैं। आज आई रिपोर्ट में टेस्टिंग का आंकड़ा ज्यादा रहा है और इसी वजह से नए केस भी ज्यादा हैं। नोएडा में अब कोरोना वायरस के 843 ही एक्टिव मामले बचे हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस समय 67 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 62,484 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि जिले में संक्रमण के 63,072 मामले आए हैं.राज्य के 75 में से 30 जिले ऐसे हैं जहां पर 24 घंटों में 10 से कम केस दर्ज किए गए हैं, कानपुर देहात और हमीरपुर में तो सिर्फ 1-1 मामला साने आया है।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...