Breaking News

यूपी में सीएम योगी के टीकाकरण अभियान ने पकड़ी गति, 30 जून से पहले 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य किया पूरा

टीकाकरण अभियान में यूपी को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी ने जून में तय लक्ष्य को 6 दिन पहले ही हासिल कर लिया है. 30 जून तक प्रदेश में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. यूपी में अब तक 2 करोड़ 89 लाख टीके की डोज लगाई जा चुकी है.

यह सभी लोग ऐसे होंगे जिनकी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान और प्रतिष्ठान होगी. जिनके सुझाव और अपील का समाज के विभिन्न वर्गों पर प्रभाव होगा. यह सब आम लोगों को विशेषकर युवाओं को कोरोना के टीके लगाने के लिए अपील करेंगे.

ऐसे लोगों की अपील सिनेमा हॉल में और टीवी पर ब्रेक के दौरान प्रसारित की जाएगी. साथ ही इनकी होर्डिंग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी लगाई जाएगी, जिन पर लोगों से टीका लगवाने की अपील होगी. सरकार का मानना है कि सिनेमा और टीवी कलाकारों का समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और इससे लोग टीका लगवाने के लिए आगे आएंगे.

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोविड-19 जांच और उपचार की व्यवस्थाओं को बढ़ाकर महामारी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है. इस काम में ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों की भी अहम भूमिका रही है.

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...