Breaking News

young man ने लगाई फांसी

फिरोजाबाद। खबर फ़िरोज़ाबाद के जनपद बछगांव की है जहाँ एक young man  ने फांसी लगा ली।

young man ने कर ली आत्म-हत्या

फिरोजाबाद जनपद के बछगांव कस्बा में रहने वाले देवेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
खबर मिलते ही गांव के लोगों ने मौके पर पहुँच कर थाना नारखी s h o को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना नारखी s h o मौके पर पहुंचे, जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...