उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को देखते हुए सरकार ने चारों धामों में पुजारियों, दुकानदारों, ढाबा संचालकों, स्थानीय निवासियों, खच्चर-कंडी, कैब ड्राइवर और यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा टिहरी और पौड़ी के लिये भी वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का कोटा रखा गया है. चूंकि ये सभी जिले चार धाम यात्रा के रास्ते में आते हैं, इसलिये विशेष सावधानी बरती जा रही है.
इन सभी जिलों के लिये पांच हजार खुराक अतिरिक्त रखी जाएंगी. वहीं, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उत्तरकाशी को 10 हजार अतिरिक्त खुराकों दी गई हैं.इसके लिए चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों को अतिरिक्त कोविड वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से जुड़े सभी स्थानीय निवासियों के टीकाकरण के निर्देश दिए थे। इसके लिए इन जिलों को अतिरिक्त वैक्सीन देने को कहा गया था।