Breaking News

पुडुचेरी: रंगासामी सरकार के मंत्रिमंडल से आज हटेगा पर्दा, 41 साल बाद राज्य को मिलेगी महिला मंत्री

पुडुचेरी सरकार में कैबिनेट के गठन को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. आज यहां मुख्यमंत्री एन रंगासामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

शपथ लेने वालों में तीन एआईएनआरसी के नेता हैं और दो भाजपा के नेता है। एआईएनआरसी के तीन विधायक हैं, दजीकुमार, चंदिरा प्रियंगा और लक्ष्मीनारायणन। वहीं बीजेपी के दो नेता हैं, नमशिवायम और सरवन कुमार।

ये पांचों विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। चार दशकों यानी 40 साल के बाद पुडुचेरी में कोई महिला नेता मंत्री बनने जा रही हैं। एआईएनआरसी की विधायक चंदिरा प्रियंगा 4 दशकों के बाद पुडुचेरी की पहली महिला मंत्री होंगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री रंगासामी द्वारा उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को सौंपे गए कैबिनेट सदस्यों की सूची को अपनी मंजूरी दे दी थी।

उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन कैबिनेट के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पुडुचेरी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कैबिनेट में भाजपा के दो और एआईएनआरसी के तीन विधायकों को जगह दी जाएगी.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...