Breaking News

वैक्सीनेशन को लेकर आम जनमानस को एसएन फाउंडेशन ने किया जागरूक

लखनऊ। हजरतगंज सिविल हॉस्पिटल के पास एसएन फाउंडेशन ने वैक्सीन को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया संस्था ने बताया कि लोगों के दिमाग में अभी भी वैक्सीन को लेकर गलत धारणाएं हैं और इसी वजह से अभी तक फल- सब्जी, रिक्शे वाले व अन्य लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है।

ऐसी धारणाओं को दूर करने के लिए एसएन फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद मिस्बाह, जिला अध्यक्ष नेहा सिंह, सदस्य मुमताज, नितिका, मोहम्मद जोहान, दानिश, मोहम्मद शोएब ने यह जागरूकता अभियान से आमजनमानस को जागरूक किया। एसएन फाउंडेशन द्वारा निरंतर कोरोना वायरस वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे पहले भी कई जगह यह जागरूक अभियान चलाया गया।

नेहा सिंह ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन लोगो को हमारी संस्था वैक्सिनेशन के लिए जागरूक कर रही है।आज हम लोगों ने सिविल अस्पताल के बाहर हाथ में तख्ती ले कर लोगो को जागरूकता अभियान के मध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया है। जिससे ज़्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवाकर खुद भी बचें और दूसरो को भी बचाया जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...