चंदोली। जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है। जिसकी वजह से सभी पार्टियां जोड़-तोड़ में जुटी हुई है। वहीं पर भाजपा के 20 वर्ष पुराने नेता ने अपना इस्तीफा भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को भेजा ।इसी वजह से भाजपा पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है। भाजपा की भी अंदरूनी कलह धीरे-धीरे सामने आ रही है।
विदित हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को मतदान होना हैं। इसी बीच बीजेपी को जोरदार झटका लगा जब पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता व प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा ( राष्ट्रीय निषाद संघ) उत्तर प्रदेश के अमित चौधरी ने जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया।
इस्तीफे में लिखा, ‘”मैं 2001 पार्टी से जुड़कर सक्रिय रुप से कार्य किया। वहीं विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व निष्ठा से निभाया। मैं पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूं। मुझे किसी को प्रणाम पत्र नहीं देना है कि मैं क्यों पार्टी छोड़ रहा हूं।”
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा