Breaking News

अतिक्रमण हटाओ अभियान के बावजूद दबंग दुकानदार अब तक सड़क पर डाल रखे हैं गिट्टी मौरंग

बिधूना/औरैया। भले ही पुलिस प्रशासन द्वारा गत दिवस बिधूना कस्बे में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के साथ कुछ अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर कार्यवाही भी की गई है किंतु इसके बावजूद भी कुछ दबंग अतिक्रमण कारी दुकानदार गुरुवार को भी अपनी दबंगई के बल पर बेखौफ होकर सड़कों व उसके फुटपाथों पर अवैध रूप से गिट्टी मौरंग के ढेर लगाए हुए हैं। सबसे अधिक हालात बिधूना रामगढ़ रोड के खराब हैं जहां कृषि उत्पादन मंडी समिति भवन के आगे से सुरेंद्रराज धर्म कांटा तक गिट्टी मोरंग विक्रेता फुटपाथ व उसकी सड़क पर गिट्टी मौरंग के ऊंचे ऊंचे ढेर लगाए हुए हैं।

वाहन दुर्घटनाओं को मिल रहा खुला आमंत्रण, अधिकारी साधे चुप्पी

वैसे तो बिधूना तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इस मुख्य मार्ग से होकर प्रतिदिन जिले व तहसील के आला अधिकारी निकलते हैं लेकिन वह भी धृतराष्ट्रबने नजर आते हैं उन्हें यह अवैध अतिक्रमण दिखाई नहीं देता है। सड़क पर फैली गिट्टी मौरंग के कारण लोगों को सड़क पर निकलने में जहां दिक्कतें हो रही हैं।

वहीं आए दिन वाहन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं। इसके बावजूद यह दबंग मौरंग गिट्टी व्यापारी सड़क के ऊपर धंधा कर बड़ी वाहन दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय जागरूक लोगों में भारी आक्रोश है। संतोष पाठक, सुरेंद्र प्रताप दुबे, कुलश्रेष्ठ द्विवेदी एडवोकेट, अरविंद कुमार एडवोकेट आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से जल्द सड़क के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग करते हुए अतिक्रमण न हटने पर इसके विरुद्ध आंदोलन आत्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है।

रिपोर्ट-हरगोविंद सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मेरठ में युवती से छेड़छाड़ पर पथराव… गोलियां लगने से कई लोग घायल, तनाव के हालात

मेरठ:   सरधना के गांव मेहरमती गणेशपुर में छेड़छाड़ के विरोध में दो समुदाय के बीच ...