असम के 7 जिलों में कल 7 जुलाई से अगले आदेश तक टोटल लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान लगातार कर्फ्यू जैसी कड़ाई बरती जाएगी.
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई.
गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए.
राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं.
कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा. यानी दवा और दूध और राशन को छोड़ सभी दुकानें पूरी सख्ती के साथ बंद रहेंगी. पब्लिक और प्राइवेट दोनों तरह के परिवहन पर रोक लगाई गई है.