Breaking News

एसबीआई पर RBI ले लगाया बड़ा जुर्माना

मुंबई। RBI ने एसबीआई पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने ये जुर्माना नकली नोट का पता लगाने और उनको जब्त करने के मामले में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण लगाया है।

  • आरबीआई ने अधिसूचना जारी करते हुए एसबीआई पर 40 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के मामले को सार्वजनिक किया।
  • आरबीआई ने इस तरह की गलती करने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।

RBI के निर्देशों का पालन नहीं हुआ

आरबीआई ने कहा कि एसबीआई देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। जिसकी दो शाखाओं के ‘करेंसी चेस्ट’ की जांच में यह पाया गया कि एसबीआई नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने को लेकर जारी निर्देशों का पालन नहीं किया।

  • इस बारे में 5 जनवरी 2018 को एक नोटिस देकर जारी करते हुए एसबीआई को नोटिस जारी किया गया है।
  • आरबीआई ने पूछा है कि दिये गये निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया।
  • एसबीआई के जवाब के बाद आरबीआई ने 40 लाख जुर्माना लगाया है।

रिपोर्ट—संदीप कुमार वर्मा

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...