नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में कई विकास परियोजनाओं के साथ गांधीनगर के नवनिर्मित आधुनिक रेलवे स्टेशन ‘गांधीनगर कैपिटल स्टेशन’ का उद्घाटन किया। इसके अलावा गुजरात साइंस सिटी में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्वेटिक व रोबोटिक्स गैलरी व नेचर पार्क का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गुजरात की रेल कनेक्टिविटी सशक्त हो गई। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नए भारत की नई पहचान में आज एक और नई कड़ी जुड़ रही है। आज देश का लक्ष्य कंक्रीट का ढांचा खड़ा करना नहीं है बल्कि देश में ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है जिसकी अपनी एक विशेषता है।’
दो पटरियों पर बढ़ेगी देश के विकास की गाड़ी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत के विकास की गाड़ी दो पटरियों पर एक साथ चलते हुए ही आगे बढ़ेगी। एक पटरी आधुनिकता की, दूसरी पटरी गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के कल्याण की है। आज वडनगर भी इस एक्सपेंशन का हिस्सा बन चुका है। नई ब्रॉडगेज लाइन बनने से वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सर्किट अब बेहतर रेल सेवा से कनेक्ट हो गया है।’
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश समेत अन्य कई मंत्री भी शामिल हुए।