पोको ने अपने Poco M3 स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा करने के साथ ही चुपके से एक सस्ता वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 10,500 रुपये से कम रखी गई है।
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको एम3 में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
- डिस्प्ले: इस Poco Smartphone में 6.53 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।
- कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी ने यह फोन इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। पहले यह फोन सिर्फ 6GB रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी वाले दो वेरिएंट में लाया गया था। इस तरह अब फोन के कुल तीन वेरिएंट हो गए हैं।