Breaking News

सर्च जायंट Google ने अपनी 16 वर्ष पुरानी ये सर्विस की बंद, 30 सितंबर से डिलीट हो जाएगा…

भारत में सर्च जायंट गूगल शीघ्र ही अपनी 16 वर्ष पुरानी सर्विस को बंद करने जा रहा है। इस सर्विस का नाम ‘गूगल बुकमार्क्स’ है जिसे 30 सितम्बर, 2021 को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए बंद कर दिया जाएगा।

तो Google Bookmarks सर्विस उम्मीद के मुताबिक ज्यादा पॉप्युलर नहीं हो सकी। इसके चलते Google की तरफ से Google BookMarks सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया है।

Bookmarks सर्विस के बंद होने से Google की अन्य सर्विस जैसे Google Maps प्रभावित होगी। Google Maps यूजर्स की सेव लोकेशन भी Google Bookmarks सर्विस के बंद होने से डिलीट हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि आखिर Google Maps के सेव लोकेशन के कैसे सुरक्षित करें।

गूगल बुकमार्क्स के पेज पर चल रहे एक बैनर में लिखा है कि 30 सितम्बर, 2021 के पश्चात् गूगल बुकमार्क्स का सपोर्ट नहीं प्राप्त होगा। इसलिए कंपनी उपयोगकर्ताओं को बुकमार्क को एक्सपोर्ट करने के लिए बोल रही है।

About News Room lko

Check Also

एफएसएसएआई का दावा- मसालों में 10 गुना ज्यादा कीटनाशक को मंजूरी वाली खबरें निराधार, जानें पूरा मामला

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएससएएआई) ने 10 गुना ज्यादा पेस्टीसाइड को मंजूरी देने ...