यूपी के पूर्व सीएम और राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
पीजीआई की ओर से बताया गया कि कल्याण सिंह की हालत एक बार फिर से बिगड़ने लगी है। जिसके चलते उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन (एनआईवी) सपोर्ट पर इलाज देने के साथ दर्जनों विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।
पीजीआई के निदेशक आरके धीमान ने बताया कि बीते शनिवार को शाम के समय पूर्व सीएम कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद सीनियर डॉक्टर्स की ओर से ऑक्सिजन थेरेपी शुरू की गई।
गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को पिछली चार जुलाई को संक्रमण और हल्की बेहोशी की वजह से एसजीपीजीआई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.