Breaking News

Honda टू-व्हीलर्स की सेल में देखने को मिली जबर्दस्त बढ़ोतरी, 20 प्रतिशत का आया उछाल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,21,583 यूनिट्स की बिक्री की थी.  वहीं जुलाई के महीने में हीरो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

HSMI के डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, “बाजार की स्थिति पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे प्रोडक्शन में बढ़ोतरी से होंडा की बिक्री जुलाई महीने में चार लाख यूनिट के करीब पहुंच गई.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे ज्यादातर डीलर नेटवर्क ने देश भर में ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया है.

जुलाई में कंपनी ने कुल 4,54,398 यूनिट्स की सेल की है. अगर पिछले साल इसी महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 5,20,104 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि कुछ राज्यों में रीजनल लॉकडाउन लगाए गए हैं, जिसकी वजह से बिक्री प्रभावित हुई है. हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें सुधार होगा.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...