देश में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ओडिशा राज्य भी इससे अछूता नहीं है. इस महामारी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इस बीच मलकानगिरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
यहां कोरोना से बचने के लिए 10-12 साल के पचास से ज्यादा मासूम बच्चों को देसी शराब पिला दी गई. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर स्थानीय देसी शराब जिसे सालपा के नाम से भी पहचाना जाता है, उसे इन बच्चों को पिलाया गया है.
यह पूरा मामला मलकानगिरी जिले के पडिय़ा ब्लॉक के परसनपाली गांव का है. स्थानीय लोगों को मानना है कि सालपा पीने से बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा. अपने इसी विश्वास के चलते ग्रामीणों द्वारा अपने बच्चों को देसी शराब का सेवन कराया गया. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है.
इस वीडियो में लगभग 50 बच्चे दिखाई दे रहे हैं और उन्हें देसी शराब परोसी जा रही है. इस दौरान न तो बच्चों और वहां मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे और न ही किसी ने वहां मास्क पहना हुआ था.