अगर आपका Bank से सम्बंधित कोई कार्य बचा हो तो उसे जल्द ही निपटा लें। क्योंकि मार्च वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होता है और इस समय बैंकिग का ये महीना बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाता है।
कई दिनों के लिए Bank रहेंगे बंद
जैसा की मार्च महीने में बहुत सारी छुट्टिया रहती हैं जिसके चलते बैंक कई दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसलिए आप अपने सारे बैंक से सम्बंधित जरुरी कार्य जल्द ही कर लें।
आगामी इन दिनों में बैंक रहेंगे बंद
29 मार्च, गुरुवार: भगवान महावीर की जयंती। बैंकों के साथ ही सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
30 मार्च, शुक्रवार: गुड फ्राइडे ।
31 मार्च, शनिवार: बैंकों में क्लोजिंग से जुड़े काम होंगे, इसलिए ग्राहकों के लिए लेन-देन बंद रहेगा।
1 अप्रैल, रविवार: अवकाश।
अगर आप नगद निकासी इन दिनों में करने की सोच रहे और एटीएम के सहारे हैं तो आपको बता दें की लम्बी छुट्टियों के चलते आप एटीएम से भी नगद निकासी शायद न कर पाएं।