इंडियन वेल्स के खिताबी भिड़ंत में अर्जेण्टीना के हुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने कड़े मुकाबलों में विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को शिकस्त देकर Indian Wells Masters Open का खिताब जीत लिया है। डेल पोट्रो वर्ष 2013 के बाद पहली बार इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचे थे और इस बार उन्होंने यह ख़िताब अपने नाम कर लिया।
Indian Wells Masters Open
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ हुए फाइनल के खिताबी भिड़ंत में अर्जेण्टीना के हुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने 6-4, 6-7(8), 7-6(2) से शिकस्त दिया।
- यह मुकाबला लगभग 2 घंटे 41 मिनट तक चला।
- इस मुकाबले के साथ ही फेडरर के 17 मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर भी रोक लग गयी।