Breaking News

सीएमएस छात्रा को नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-9 की प्रतिभाशाली छात्रा आन्या अग्रवाल ने ऑनलाइन आयोजित अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता ‘सेन्ट्रल स्टेज डांस कम्पटीशन’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता मिशन सशक्तीकरण संस्था के तत्वावधान में आयोजित हुई।

सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आन्या ने सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीता है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई, जिसके अन्तर्गत आन्या ने तीनों राउण्ड में अलग-अलग थीम पर अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया एवं गीत-संगीत के उत्कृष्ट ज्ञान व सुमधुर नृत्य प्रदर्शन द्वारा निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों को सैय्यद तकी आब्दी ने दिया फेयरवेल पार्टी

• सैय्यद तकी आब्दी ने फेयरवेल पार्टी देते हुए निकाला गाड़ियों का काफिला, कराया शहर ...